Uzair jaswal
-
Mere dil ne
कहा जो में ने इस दिल से
क भूल जा तुझे
पर ये दीवाना मेरी ना माना
भूल जाती में भी तुझे
पर ये इतना आसा नही
मेरा सब ही तू
कल ओर अभी तू
हारे हम हारे तुम (हारे हम हारे तुम)
हारे सारे वो पल जो मेरे थे (हारे सारे वो पल जो मेरे थे)
मेरे थे (मेरे थे)
मेरे दिल ने कहा तू मिले तो फिर से नाचूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तो फिर सारी दुनिया भुला दूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर से नाचूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तो फिर सारी दुनिया भुला दूँगा
तू जो था जीवन में बहारे आती थे
तू जो गया तो है ये ख़ज़ा है
मेरा दिल मेरी शामे बस तेरी बाते थी
तू जो नहीं तू दिल ये बे जान है
हारे हम हारे तुम (हारे हम हारे तुम)
हारे सारे वो पल जो मेरे थे (हारे सारे वो पल जो मेरे थे)
मेरे थे (मेरे थे)
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर से नाचूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर सारी दुनिया भुला दूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर से नाचूँगा
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर
अब मिले जो फिर मिले कह दूँगा तूजे
तेरे दिल में कुछ नहीं है खाली मेरा मन
वादा है ये मेरा (वादा है ये मेरा)
तेरी खुशी के लिए कुछ भी करूँगा में
तू लौट आ
यू ना सता
मेरी जान मेरे दिल ने कहा (मेरे दिल ने कहा)
तू मिले तू फिर से नाचूँगा (तू मिले तू फिर से नाचूँगा)
मेरे दिल ने कहा तू मिले (मेरे दिल ने कहा तू मिले)
तू फिर सारी दुनिया भुला दूँगा (तू फिर सारी दुनिया भुला दूँगा)
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर से नचूँगा (मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर से नचूँगा)
मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर (मेरे दिल ने कहा तू मिले तू फिर)
तू मिले तू फिर (तू मिले तू फिर)
तू मिले तू फिर (तू मिले तू फिर)
तू मिले तू फिर (तू मिले तू फिर)
तू मिले तू फिर (तू मिले तू फिर)
तू मिले तू फिर (आ आ)
तू मिले तू फिर
फिर से नाचूँगा (फिर से नाचूँगा)
Writers: Uzair Jaswal
Lyrics ©
Lyrics licensed by LyricFind